धीरज, देवल संवाददाता। आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को विज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज बढ़ गया है और उन गुंडो को मुख्यमंत्री जी का संरक्षण प्राप्त है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में निरंतर दलितों पर दमन, उत्पीड़न, अत्याचार, बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है संविधान को धत्ता बताकर रामराज की बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी की सरकार में सामंतवाद, पूंजीवाद, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। करणी सेना खुलेआम गुण्डा गर्दी कर रहीं है जिसको मुख्य मंत्री जी का संरक्षण प्रतीत होता है। इस सरकार में करणी सेना द्वारा गरीबों व दलितों, पिछड़ो पर उत्पीड़न बढ़ गया व उनको जान से मारने की धमकियों बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर संविधान द्वारा दी गई अभिव्यक्ति की आजादी के आधार पर किए जा रहे अधिकारों को रोका जा रहा है। यदि दलित, पिछड़ों द्वारा कोई वाजिव कमेंट कर दिया जा रहा है तो करणी सेना द्वारा माफी मांगने व थूक कर चाटने पर भी मजबूर किया जा रहा है। प्रतीत होता है कि प्रदेश में संविधान का राज नहीं है बल्कि गुण्डा गर्दी, सामंतवादी व्यवस्था लागू हो गई है। अधिकारी व पुलिस, सरकार के डर के कारण उन पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
वरिष्ठ दलित चिंतक, माननीय रामजीलाल सुमन सांसद के ऊपर लगातार कातिलाना हमला हो रहा है यहां तक कि रामजीलाल सुमन व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों, दलितों, पिछड़ों व अक्लियत के अमल बरदार माननीय अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे कानून व्यवस्था में जनता का विश्वास खत्म हो गया है। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ आपसे यह मांग करती है कि सांसद रामजीलाल सुमन को जान से मारने की धमकियां देने वाली करणी सेना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना हरकत पर रोक लगाई जाए तथा माननीय रामजीलाल सुमन सांसद जी को सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं।