देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर,कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ढेकवारा स्थित फोरलेन पर गुरुवार की शाम अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गयी वही एक की हालत गंभीर हो गयी दूसरा भी सड़क के किनारे पड़ा रहा।108 नम्बर एम्बुलेंस ने दोनो को उठाकर कोपागंज सीएचसी लायी।जिसमे एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही दूसरे का इलाज चल रहा है।घोसी कोतवाली के बरकोला निवासी राम अवतार यादव गांव के सीओ सत्यदेव यादव के साथ मऊ से घर की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे।तभी वह ढेकवारा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आने से दोनो मोटरसाइकिल से दूर जा गिरे।आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना देते हुए 108 नम्बर एम्बुलेंस को सूचना दिया सूचना मिलते ही उसे उठा पठाकर सीएचसी लाये।सत्यदेव बेहोशी के हालत में सर में गंभीर चोट के कारण डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही ट्रेलर चालक मौका देख ट्रेलर लेकर फरार हो गया।