देवल संवाददाता,मऊ। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि बहुत ही तेज बेमौसम बारिश और बहुत ही तेज हवाओं की आंधी के कारण किसानों की भारी क्षति हुई है,खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल और बाली पानी से भींग कर जमीन पर गिर गई है। किसानों के दरवाजे पर रखा गेंहू पानी में भींग गया और दरवाजे पर रखा भूसा तेज हवा में उड़कर बर्बाद हो गया। कुछ किसानों के सरसो,चना,मटर भी खलिहानों में भींग गया। आम के पेडों की बौर भी तेज हवा के कारण झण गया है। अगर देखा जाए तो अभी 60 प्रतिशत गेंहू की फसल की कटाई-मडाई नहीं हुई है बहुत जगह किसानों के खलिहानों में तथा खेतों में गेंहू का रखा बोझा भींग गया है।इस बेमौसम बारिश और आंधी ने बहुत से किसानों की कमर तोड़ दी है। जिन किसानों की बेमौसम बारिश से फसल की क्षतिग्रस्त हुई है उन किसानों की जिविका की चिन्ता जिला प्रशासन और सरकार को तत्काल करनी चाहिए।