देवल संवाददाता,मऊ। बिजली का फाल्ट आ जाने से इंदारा स्टेशन का टिकट काउंटर तीन घंटे तक यात्रियों को टिकट नहीं मिला। यात्रियों को टिकट लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 7 बजकर तीस मिनट पर फाल्ट बना। तब टिकट काउंटर शुरू हो पाया। उसके बाद टिकट मिलना शुरू हो सका।लगभग तीन बजे भोर में रेलवे काउंटर आफिस की बिजली गुल होने से कम्प्यूटर ने काम करना बंद कर दिया। कर्मचारियों ने यूपीएस आदि की जांच की, लेकिन बिजली की आपूर्ति चालू नहीं हुई। बिजली विभाग के तकनीकी कर्मियों को खराबी की सूचना दी। टीम ने लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर फाल्ट को ठीक कर कम्प्यूटर को चालू कर दिया। सुबह काउंटर पर लाइन में खड़े यात्री कर्मियों से सवाल कर रहे थे कि खराबी कब ठीक होगी। यात्रियों ने बिना टिकट के यात्रा करने को विवश हो रहे थे। 7:30 बजे काउंटर चालू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस बाबत इंदारा स्टेशन अधीक्षक प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रात में तेज हवा चलने के कारण काउंटर की बिजली फाल्ट था लेकिन 7 बजकर 30 मिनट पर बन जाने से बिजली चालू हो गया। तब जाकर यात्रियों को टिकट मिलना शुरू हो पाया।