देवल संवाददाता,मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि जनपद की समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं/महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/ छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारी सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तृतीय चरण छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत निम्नानुसार कार्रवाई की जानी है। जिसका विवरण निम्नवत है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लॉगिन में प्रदर्शित किया जाना तथा छात्र द्वारा त्रुटियों को ठीक किए जाने की तिथि 29 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक तथा छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित किए जाने की तिथि 29 अप्रैल 2025 से 13 मई 2025 तक जिसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्राओं के द्वारा समस्त अभिलेख संलग्न कर शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान कर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना,अपात्र छात्रों का आवेदन पत्र निरस्त करना,तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित करना एवं अग्रसारित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदनों में त्रुटि हुई है,वे छात्र निर्धारित तिथियों के अंदर सुधार कर लें।
छात्रवृत्ति के लिए त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्रों के स्तर से सही किए जाने की तिथि 29 अप्रैल से 06 मई तक
अप्रैल 28, 2025
0
Tags