देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर ,कोपागंज। बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे भातकोल मोड़ पर घोसी से तेज गति में आ रही ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पोल तोड़ते हुए पेड़ में जा टकराई।जोर दार धमाके के बाद पेड़ में टकराने के बाद ट्रेलर में बैठा चालक और खलासी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह खलासी को फंसे ट्रेलर में से निकाला लेकिन चालक के पैर फंसे होने के कारण नहीं निकाला जा सका। थोड़ी देर बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सुचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। और पेड़ में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रेलर में फंसे चालक को निकालने के लिए काफी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वहां जेसीबी मशीन मंगाई गई। और करीब तीन घंटे बाद ग्लेडर कटर से काटकर चालक का ट्रेलर के इंजन में फंसा पैर किसी तरह अलग किया गया। तब जाकर चालक को बाहर निकाला गया। चालक और खलासी की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया।