देवल, ब्यूरो चीफ,सीखड़,मिर्जापुर।तीसरी सरकार एवं पंच परमेश्वर विद्यापीठ के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत पचरांव में विधान संस्था द्वारा ग्राम पंचायत विषय पर लोक विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिनियम उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत क्या क्या व्यवस्थाएं हैं जैसे बैठक, अभिलेखों का रख रखाव,ग्राम निधि, जनता के प्रति पंचायत की जवाबदेही कैसे तय हो, लापरवाही पर दंडात्मक कार्यवाही, महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी, प्रधान व सचिवों का भत्ता जैसी तमाम बातें बताई गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मिश्र ने किया तथा संयोजक नीरज पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर शिव प्रसाद द्विवेदी,भूपेश पाण्डेय, सोनू तिवारी, प्रधान अजय कुमार सिंह, गौरव पांडेय, दिनेश मिश्रा,जय प्रकाश तिवारी सहित काफी संख्या में ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।