देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र में पहलगाम की घटना के विरोध में मंगलवार की रात कस्बे के रोडवेज, अंदर जाने वाले तिराहे के अलावा पुलिस बूथ के सामने व गौरी शंकर तिराहे एवं काली माता व गोला बाजार में पाकिस्तान के झंडे के साथ मुर्दाबाद के नारे लिख कर विरोध दर्ज कराया गया। वहीं कुछ जगहों पर पाकिस्तान के झंडे के चित्र पर चप्पल मारी गई तो कहीं उसके ऊपर साइकिल चढ़ाकर विरोध किया गया।
इस बाबत मेहनगर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध स्वरूप कस्बे वासियों द्वारा ऐसा किया गया है फिलहाल मौके में शांति बनी हुई है।