देवल संवाददाता,आजमगढ़। शहर के डीएवी कॉलेज के पास तमसा नदी के बांध किनारे सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। किसी ने दो नवजात बच्चियों को झोले में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया। बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों नवजातों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन धूप और गर्मी के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। उपचार के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई।
सोमवार शाम डीएवी कॉलेज के पास बांध पर टहल रहे लोगों ने झाड़ियों से नवजातों के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखने पर झोले में दो नवजात बच्चियां मिलीं। सूचना पर ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी विजय कुमार सहाय मौके पर पहुंचे और बच्चियों को तत्काल जिला महिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्चियों को जन्म के कुछ घंटे बाद ही फेंक दिया गया था। लंबे समय तक धूप में रहने से उनकी हालत गंभीर हो गई थी। चाइल्ड केयर को सूचना देने के बाद बच्चियों का उपचार शुरू किया गया, लेकिन शाम तक एक बच्ची की मौत हो गई। दूसरी बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों नवजातों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।