देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के थाना देवगांव पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा और उनके पुत्र किशन के रूप में हुई है, दोनों ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े), थाना देवगांव, आजमगढ़ के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, 29 अप्रैल को सुदामा देवी, पत्नी रामकरन विश्वकर्मा ने थाना देवगांव में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इसमें बताया गया कि रास्ते के पुराने विवाद के चलते अभियुक्तों ने उनके पति रामकरन विश्वकर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे रामकरन को पहले टिकरगाढ़ लालगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। जौनपुर में इलाज के दौरान रामकरन की मृत्यु हो गई। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना देवगांव में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्होंने अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा और किशन को श्रीकान्तपुर गेट के पास से शाम 5:55 बजे हिरासत में लिया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय और उनकी सहयोगी पुलिस टीम शामिल थी।