कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । तहसील आलापुर अंतर्गत थाना राजेसुल्तानपुर के गांव इटौरी में स्थित बनखंडी तपोभूमि पर नौ दिवसीय अखंड श्री राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन चल रहा है, मंडलेश्वर जी महाराज द्वारा चल रहे इस आयोजन में लोगों का सहयोग तथा जनमानस की उपस्थिति आयोजन की भव्य बना रही है, मंडलेश्वर जी महाराज ने बताया कि क्षेत्रवासियों का सहयोग बना रहा तो इस आयोजन को और भव्य बनाया जा सकता है,
इटौरी में चल रहा यह आयोजन क्षेत्रहित में किया गया है, और यह तपोभूमि राम नाम से लाभान्वित होगी,