कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ किए गए करवाई के विरोध में बीते दिनों बसखारी ब्लॉक के सभी ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत सचिव खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए निलंबन की कार्रवाई को वापस होने तक सरकारी कार्य करने से बहिष्कार करने के संबंध में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की शुरुआत की किया था। उनके समर्थन की अपील पर जनपद के सभी ब्लॉकों में शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत हुआ है तथा निलंबन की कार्यवाही वापस होने तक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड बसखारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिनेश यादव के गौशाला निरीक्षण में निलंबन के विरोध में सभी विकास खण्डो में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह हेतु कर्मचारी लामबंद हुए।इसी बीच विकासखंड रामनगर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनोद वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया।विकासखंड बसखारी से आंदोलन का प्रारंभ हुआ और उनके समर्थन करने की अपील पर सभी विकास खण्डों में ग्राम सचिवों द्वारा बैठक करके समर्थन का ऐलान किया गया। कल से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह सभी विकास खण्डों में होगा।
विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधान,सफाई कर्मी संगठन व अन्य कर्मचारी संगठन भी शामिल होंगे। विकासखंड कटेहरी में अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में, विकासखंड रामनगर में गंगाराम गुप्ता के नेतृत्व में, विकासखंड बसखारी में राजीव वर्मा व अन्य के नेतृत्व में, विकासखंड टांडा में राजशेखर सिंह व अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व मेंविकासखंड भियाव में प्रदीप दुबे अरुण यादव के नेतृत्व में, विकासखंड जलालपुर में धीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में, विकासखंड भीटी में रंजन मौर्य के नेतृत्व में,जहाँगीरगंज मे भी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को समर्थन का प्रस्ताव पारित किया गया।