देवल संवाददाता।खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूने नवरात्रि पर भरे खाद्य पदार्थो के 12 नमूने एवं खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा जांचे गये 18 नमूने तथा खाद्य कारोबाकर्ताओं आम जनमानस को किया गया जागरूक। नवरात्रि के अवसर पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद में खाद्य सचल दल द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुए आज अजमतपुर से 01 साबुदाना, 01 मूंगफली दाना हाफिजपुर से 01 बेवरेजेज फ्रूट ड्रिंक बिहारी जी का गोला चौक से 01 सेंधा नमक, 01 तिन्नी चावल, 01 साबूदाना, 01 अरहर दाल गल्ला मण्डी चौक से 02 कुट्टू आटा, 02 साबूदाना, 01 किसमिस का नमूना संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला जांच हेतु प्रेषित किया गया। इस प्रकार कुल 12 नमूने अभियान में संग्रहित किये गये तथा खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा मुबारकपुर क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 18 नमूनों की जांच मौके पर की गयी, साथ ही खाद्य कारोबारकर्ताओं व आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें लोगों को समझाया गया कि व्रत में फलाहार से सम्बन्धित खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के बाद ही उसका उपभोग करें। खाद्य कारोबारकर्ताओं को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के पास वैध खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति नहीं है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर दी जायेगी। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री गोविन्द यादव, श्री कीर्ति आनन्द, श्री संजय कुमार तिवारी, श्री सुचित प्रसाद, श्री लालमणि यादव, श्री शीत कुमार सिंह, श्री अमर नाथ, श्री रजनीश कुमार व श्रीमती बेबी सोनम शामिल रहें।