बूढ़नपुर (अतरौलिया)। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के कोयलसा बाजार में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रुद्र प्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई और योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण योजना, सशक्त नारी समृद्ध समाज, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सम्मान योजना समेत विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष रूद्र प्रकाश शर्मा के साथ डॉ. राम आसरे यादव, मण्डल मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्ममणि पांडेय, अशोक मिश्र, सेक्टर संयोजक जग्गनाथ राजभर, मण्डल मंत्री दीपक मोदनवाल, अमरेन्द्र सिंह, करुणा शंकर पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अभिषेक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।