वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पिछले दो दिनों से सुनवाई हो रही है। अदालत ने जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को 7 दिनों का वक्त दिया है। अदालत में कानून के विरोध में 70 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं।इन याचिकाओं की पैरवी कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे दिग्गज नेता कर रहे हैं। गुरुवार को अदालत में सुनवाई के बाद अभिषेक मनु सिंघवी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वक्फ अधिनियम सुधार की आड़ में प्रतिशोध है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।