देवल संवाददाता,मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सहादतपुरा, मऊ द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 बजे बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय सहादतपुरा मऊ में किया जायेगा।
उन्होंने ने बताया कि रोजगार मेले में विजन इण्डिया जी०एम०आर० इलेक्ट्रिक प्रा० लि० शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई० टेक्निशियन, वायरमैन पद टेक्निशियन,हेल्फर वेतन रू0-15700 कार्यस्थल मऊ, अशोका लेलैण्ड प्रा० लि०,शैक्षिक योग्यता आई०टी०आई० कंप्यूटर संबंधी ट्रेड को छोड़कर सभी ट्रेड, पद- प्रोडक्शन ट्रेनी वेतन रू0-13500 कार्यस्थल उत्तराखण्ड, रूद्रपुर 3-सुब्रोज प्रा०लि० शैक्षिक योग्यता आई०टी०आई० कंप्यूटर संबंधी ट्रेड छोड़कर सभी ट्रेड पद ट्रेनी आपरेटर,वेतन रू0-14000 कार्यस्थल नोएडा इत्यादि पदों हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/ I og in मेन्यू मे जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकेगें।