देवल संवाददाता,मऊ। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सोनिया गांधी राहुल सहित अन्य पांच वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ऊपर नेशनल हेराल्ड के मामले में ई डी द्वारा चार्ज शीट दाखिल करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ईडी एवं केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई। इसी क्रम में धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई इसलिए ईडी सीबीआई का दुरुपयोग करके कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ा है और यदि सरकार ईडी सीबीआई का ऐसे ही दुरुपयोग करती रही तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। शहर अध्यक्ष सलमान जमशेद ने कहा की पूरे देश में कांग्रेस और राहुल गांधी जी के बढ़ते जनाधार एवं संघर्ष घबराकर ईडी सीबीआई द्वारा जेल भेजने की तैयारी कर रही है जिसे कांग्रेस जन बर्दास्त नहीं करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह जी ने कहा की कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर भाजपा सरकार के जुल्म के खिलाफ लड़ना है।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह,राजकुमार राय, खालिद अंसारी,रमन पांडेय,महेंद्र सोनकर,रामचंद्र राय,रामकरण यादव सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थिति थे।