कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के चोरी हुए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से *कुल-162 अदद मोबाइल ( कीमत करीब 25 लाख 11 हजार रूपये )* को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया ।