शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.04.2025 को थाना खानपुर पुलिस मय टीम क्षेत्र मे भ्रमण शील थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर मे शामिल आरोपी का हाथ-पैर बंधा ग्राम उचौरी में पड़ा हुआ है तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सी0एच0सी0 खानपुर ले जाया गया। स्वाट टीम को भी अवगत कराया गया। संयुक्त रूप से अभियुक्त से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गयी एवम् आलाक़त्ल के संबंध में अभियुक्त ने बताया कि उसे सैदपुर क्षेत्र में छिपा कर रखा है। उक्त आलाक़त्ल की बरामदगी हेतु अभियुक्त की निशानदेही पर मौके पर जाया गया, जहां बरामदगी के उपरान्त धोखे से उसी आलाकत्ल से अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया बचाव में पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।