Champions Trophy 2025 Full Awards List: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब 9 मार्च को जीत लिया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया और टूर्नामेंट में सबसे सफर टीम का कीर्तिमान बनाया।
टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही। जीत के साथ शुरुआत और अंत भी जीत के साथ ही हुआ। ऐसे में मैच के बाद चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हुई। टीम इंडिया को खिताब जीतने के बाद इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये करीब मिले। इसके अलावा किन खिलाड़ियों को कौन-सा अवॉर्ड मिला आइए जानते हैं।
Rachin Ravindra ने जीता Champions Trophy 2025 में Golden Bat का अवॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के स्टार बैटर रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड उसे दिया जाता है जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाता हैं।