देवल संवादाता,वाराणसी,उनवल (गोरखपुर)। खजनी इलाके के एक गांव की युवती के गले पर चाकू रखकर सिरफिरे ने मांग भर दी। इसके बाद दुष्कर्म की भी कोशिश का आरोप पीड़िता ने लगाया है। युवती का कहना है कि मनबढ़ रविवार की रात घर में घुस गया और चाकू को गले पर रखकर मांग में सिंदूर भर दिया।
इसके बाद दुष्कर्म की कोशिश करते हुए उसने धमकी दी कि अगर कहीं और शादी की तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। डरी सहमी युवती ने सोमवार को खजनी थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक खजनी इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।
उसने पुलिस को बताया कि रविवार को उसके पटीदारी में शादी थी। परिवार के लोग वहां गए थे। वह घर में अकेले ही पढ़ाई कर रही थी। तभी गांव के पास का युवक उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर जमीन पर गिरा दिया। चाकू निकालकर गले पर लगाकर उसने पाकेट से सिंदूर निकालकर मांग में भर दिया।
घरवालों के लौटने पर युवती ने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ सोमवार को युवती खजनी थाने पहुंच गई। उसने खजनी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवती का कहना है कि पिछले कुछ समय से युवक उसे परेशान कर रहा है। लोकलाज के डर से उसने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।