देवल संवादाता,वाराणसी,रैपर व सिंगर हनी सिंह और भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ सोमवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी को शिकायती पत्र सौंपा।
कहा कि हनी सिंह के नए गाने मैनिएक में दिदिया के देवरा चढ़ावले बाटे वाली लाइन से भोजपुरी भाषा की छवि धूमिल किया गया है। साथ ही, देवर और भाभी के रिश्ते को भी शर्मसार किया गया है। उन्होंने हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा पर कार्रवाई की मांग की। एसीपी सारनाथ ने मामले की जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।