देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र।अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र राधिका पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एकीकरण समिति सोनभद्र की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला एकीकरण समिति के सदस्य डॉ० संजय सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवर को इण्टर स्नातक अथवा किसी विशिष्ट प्रकार की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी युवाओं के नाम समर्पित किया जाए जिससे अन्य युवाओं में भी प्रतियोगितात्मक भावनाओं का विकास हो। प्रमिला जायसवाल ने एकीकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी एक साथ मिलजुल कर देश के विकास में सहयोगी बनें एवं देश को लोकतन्त्र में मानव की गरिमा बनाये रखें। अजीत सिंह भण्डारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में होली त्यौहार के साथ-साथ रमजान भी है. इसमे आवश्यक है कि हम सभी जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनायें यही एकीकरण का सबसे महत्त्वपूर्ण परिचायक है। हरदेव नारायण तिवारी ने कहा कि जनपद में सदैव से ही एकीकरण कायम रहा है जिसे सजोये रखने की आवश्यकता है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुमन कुमार ने कहा कि गाँव के युवाओं में शिक्षा तथा प्रतियोगितात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु ग्राम के अमृत सरोवर किसी प्रसिद्ध वैज्ञानिकों अर्थशास्त्री, गणितज्ञ आदि के नाम किया जाए। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधाशु शेखर शर्मा ने कहा कि भारत के संविधान से हमें मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य भी प्राप्त है, दोनो के प्रति समर्पित रहकर ही एकीकरण का सपना साकार किया जा सकता है। त्रिपुरारी गोड प्रतिनिधि मा० सांसद राबर्ट्सगंज ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बुद्ध के विचार हों या रविदास आदि महापुरूषों के विचार हो उनके बारे में हम सभी जाति, धर्म सम्प्रदाय के लोग मिलकर गोष्ठी का आयोजन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा कि घर एवं विद्यालयों में बचपन से ही एकीकरण की शिक्षा दी जाती है। ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमारे गाँवों में सस्कृति और शहरों में सभ्यता का निर्माण हुआ है और भारत गाँवों का देश है जहाँ दुनिया की समस्त जलवायु पायी जाती है। सुरेश शुक्ला ने कहा कि श्यह मत सोचो कि मुझसे नहीं हो पाएगा बल्कि यह सोचो कि मेरे बिना कौन कर पाएगा इस भावना से सभी भारतवासी काम करेंगे तो राष्ट्रीय एकीकरण कभी नहीं बिगड़ेगा। दिनेश बियार ने कहा कि हमें एकीकरण के प्रति जागरूक होना चाहिए तभी जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहेगा। अमरेश चन्द्र पाठक ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुरूह एव आदिवासी क्षेत्र में स्थित अपने जनपद में कौमी एकता कायम है। जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान मानवीय मूल्यों के आधार पर है इसे बचाए रखना देश के प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है। राष्ट्र से हम सभी है और हम सभी से राष्ट्र है। राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना हम सभी का परम कर्त्तव्य है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी डॉ० चारू द्विवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी शशि भूषण शर्मा एवं युवा कल्याण विभाग के महफूज अली खान सहित आदि लोग उपस्थित रहें।