देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र।शक्तिनगर l महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर , शक्ति नगर , सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन रात) के चौथे दिन डिजिटल अवेयरनेस के बारे में विधिवत जानकारी दी गईl चिल्का टांड स्थित पंचायत भवन में आयोजित शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने " डिजिटल युग में भारत " विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आज डिजिटल मीडिया का दौर है ऐसे में हम सब लोगों को जागरूक रहने की जरूरत हैl आज का दौरा बड़ा संवेदनशील है, ऐसे में खासकर युवाओं को सजग और जागरूक रहने की जरूरत है अन्यथा विकास के मुख्य धारा से अपने को जोड़ नहीं सकतेl शिविर के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शक्तिनगर शाखा के प्रबंधक रवि शुक्ला ने कहा की आज के युग में मोबाइल बैंकिंग का जमाना है आप घर बैठे अपने मोबाइल से लेनदेन कर सकते हैं l उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग के दौर में आपको लेनदेन करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना भी पड़ सकता है l श्री शुक्ल ने कहा कि डिजिटल युग में हम सभी को डिजिटल संबंधी उपकरणों की जानकारी होनी चाहिए ताकि हम अपने को सुरक्षित रख सकें और देश को भी सुरक्षित बना सके l इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से हुआ l अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल ने किया l इस अवसर पर सहायक आचार्य अभिषेक कुमार ने भी समारोह को संबोधित कियाl शिविर में मुख्य रूप से ज्योति, हिमांशु , आर चित्र , अंतिम श्रीवास्तव, पूनम गरिमा, अनामिका आदि ने बहुमूल्य योगदान दिया।
डिजिटल युग में हम सभी को संबंधी उपकरणों की जानकारी होनी चाहिए:डॉक्टर छोटेलाल
मार्च 07, 2025
0
Tags