शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर | थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी मय टीम द्वारा थाना भांवरकोल के ग्राम भदौरा से दिनांक 26.02.2025 को मेला देखने के नाम पर घर से लापता तीन किशोरों के सम्बन्ध में लगातार सर्विलांस व अन्य स्रोतों के माध्यम से खोजबीन/बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में आज दिनांक 02.03.25 को सूचना मिली कि उक्त तीनों किशोर गाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास हैं । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर तीनों किशोरों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सूचित किया गया जिनके द्वारा उक्त तीनों की पहचान कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।