देवल संवादाता,मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा रविवार को जनपद में रिक्रूट आरक्षियो के ट्रेनिंग(जेटीसी एवं आरटीसी) के दृष्टिगत पुलिस लाइन मीरजापुर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के आवासीय व्यवस्था, क्लासरूम, स्नानागार, शौचालय एवं परेड ग्राउण्ड का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आधारभूत प्रशिक्षण सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए । जनपद मीरजापुर में जेटीसी प्रशिक्षण हेतु आवंटित रिक्रूटों की संख्या-627 है जिसमें 502 पुरूष और 125 महिलाएं शामिल है तथा आरटीसी प्रशिक्षण हेतु आवंटित रिक्रूटों की संख्या-400(पुरूष) है । उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
पुलिस कप्तान ने रिक्रूट आरक्षियो की ट्रेनिंग के दृष्टिगत निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया आवश्यक निर्देश
मार्च 02, 2025
0
Tags