अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने होली पर्व केअवसर पर मंडल व जनपदवासियों को होली पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी है।
मंडलायुक्त ने मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि आपसी मेल मिलाप एवं प्रेमभाव होली पर्व को सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपदवासियों को शुभकामना व बधाई संदेश में कहा कि रंगोत्सव का त्यौहार होली खुशियों व प्रेम भाव का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति व वर्ग द्वारा कहीं ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न इसके लिए सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल/अधिकारियों की तैनाती की गई है। यदि कहीं किसी के द्वारा तैयार के दौरान गड़बड़ी व व्यवधान उत्पन्न की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।