योगी सरकार के जंगल राज में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं।
अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर।जिले के एक अखबार के संपादक राकेश उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद मे पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या को अत्यंत दुःखद एवम निंदनीय व सरकार की विफलता बताया है। घटना का कडा विरोध करते हुए कहा कि हम सभी मीरजापुर जनपद के पत्रकारगण इसकी कठोर निंदा करते हुये मुख्यमंत्री से माँग करता है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा व उनके प्रति अपनी कही गयी वायदों का पालन कराने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर सरकार आरपार की कार्रवाई को तत्काल दिशा निर्देश जारी करे और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करें। उन्होंने कहा कि आजकल पत्रकारो के विरुद्ध असामाजिक तत्वो द्वारा अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढता जा रहा है। यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है। ऐसे में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। अन्य पत्रकारों ने योगी सरकार को जंगलराज की सरकार बताया, कहीं पर अपहरण हो रहा है कहीं पर डकैती हो रही है कहीं पर किसी से फिरौती मागी जा रही है तो कहीं पर पत्रकारों को गोली से भून दिया जा रहा है जनपद हमीरपुर में पत्रकार को जिंदा गाड़ने की व अन्य कयी हथकंडे अपना कर उत्पीड़न किया जा रहा है, इसको जंगल राज नहीं तो क्या कहेंगे अधिकारी सरकार के आदेशों की अवहेलना करते जांच के नाम पर खूब धन उगाही कर जाँच रिपोर्ट के नाम पर झुनझुना दिखा रहे हैं, प्रदेश भर में गुंडा और माफियाओं का बोलबाला है जिसके चलते पत्रकार भयभीत व सहमा हुआ है। सीतापुर गोली हत्याकांड में पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कब की जाएगी, हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगो के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कब तक सुनिश्चित की जाएगी। परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाये। परिवार मे आश्रित को सरकारी सेवा में तुरंत लिया जाए। सरकार में लखनऊ में बैठे डीजीपी एवं मंडलों के पुलिस अधिकारी क्या कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री योगी जी आप कहते हैं उत्तर प्रदेश से माफियाओं और गुंडों पलायन हो चुका है। आपने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि उत्तर प्रदेश भय मुक्त प्रदेश होगा तो क्राइम क्राइम का ग्राफ बढ़ता क्यों जा रहा है, और यह कहां से पैदा हो रहे हैं नए क्रिमिनल, और किनके संरक्षण में यह सब हो रहा है, कौन है यह लोग, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के देवीप्रसाद गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाने व मानदेय इलाज बीमा व सुरक्षा की मांग की। अन्य ग्रामीण पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।