कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । अम्बेडकर नगर। जनपद के कटेहरी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पियारेपुर में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर एवं साधन सहकारी समिति में लोगों का आवागमन रहता है, दोनों परिसर एक दूसरे से सटे हुए है जहाँ बरसात के समय में जल भराव की स्थिति रहती है तथा कीचड़, व अन्य प्रकार की गन्दगीयों हो जाने के कारण श्रद्वालुओं को मंदिर से व किसानों की समिति में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी दशा में मंदिर व समिति परिसर में इन्टर लाकिंग का कार्य निर्माण कराया जाना अति आवयश्यक है। समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से मंदिर व समिति के परिसर में इन्टर लाकिंग कार्य निर्माण कराये जाने की मांग विकासखंड अधिकारी कैथरी से अध्यक्ष संगम पांडे ने की है।