कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद में अकबरपुर-गोसाईगंज रेल मार्ग पर एक दुखद घटना सामने आई। अरियौना के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरियौना निवासी 65 वर्षीय राम जगेशर के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची जीआरपी और अकबरपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।