देवल, ब्यूरो चीफ,चुनार,मिर्जापुर। राम ललित सिंह जी० जी० कालेज कैलहट में आयोजित दो दिवसीय रोवर्स /रेंजर्स समागम आज सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग सिंह विधायक चुनार थे उन्हो अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन आवश्यक है जो रोवर्स रेंजर्स हमें सिखाता है प्रबंधक अनमोल सिंह ने कहा रोवर्स रेंजर्स हमें त्याग सिखाता है। समर्पण सहयोग समागम में ओवरआल चैम्पियन राजकीय महाविद्यालय चुनार रहा। संगीता विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त, राघवेन्द्र शुक्ला, मुकेश कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त उपास्थित थे। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, सैन्ड स्टोरी, निबंध, रोल प्ले आयोजित किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। कार्यकम का संचालन डा० सपना सिंह ने किया।