कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नगहरा गांव के बाहर एक पेड़ पर 20 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान प्रिंस पाठक पुत्र प्रेमचंद्र पाठक के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने जब शव को देखा, तो आसपास के लोग मौके पर इक्कठा हो गए और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा की कार्रवाई करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।