अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।चुनार,मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। जिसको लेकर खनिज विभाग के आला अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। इसे खनिज विभाग की लापरवाही कहें या खनिज माफियाओं के साथ विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत साबित हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के क्षेत्र के गोबर्दहा पहाड़ी में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। वन एवं निजी भूमि से पत्थर खनन कर खनन माफिया बाजार में धड़ले से बेच रहे हैं। यही नहीं बिना नंबर के ट्रैक्टर, टीपर ओवरलोड कर बेच रहे हैं। पुलिस के नाक के नीचे चंद कदमों की दूरी पर अवैध खनन चल रहा है। अवैध खनन से इससे वन एवं पर्यावरण को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके प्रशासन खनन माफियाओं के आगे चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन पत्थर आने से कोई भी दुर्घटना होने का डर है जिसको लेकर कई बार खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध रूप से खननहो रहा है। लेकिन विभाग कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे है। वहीं स्थानीय पुलिस के मिली भगत से रोजाना 10 से 15 ट्रैक्टर पत्थर की ढुलाई की जा रही है। क्षेत्र के गोवर् दहा, तरंगा, कुवाँ खुर्द, कुँवा कला आदि जगहों पर वन भूमि एवं निजी भूमि पर पत्थर तोड़ने का काम किया जा रहा है।