देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को जनपद-सोनभद्र (उ०प्र०) (सम्बद्ध राज्य कर्मचारी महासंघ)ग्राम रोजगार संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समस्त मनरेगा कर्मचारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और माँग किया गया कि मनरेगा कर्मचारियों का 6 माह से मानदेय बकाया चल रहा है। होली जैसे महापर्व पर भी मानदेय नहीं मिला। मानदेय न मिलने से कर्मचारी भुखमरी के कागार पर खड़े हैं और कर्ज लेकर जीवन यापन कर रहे हैं। उधर मजदूरों की मजदूरी 4 माह से बकाया चल रहा है जो काम करने से मना कर रहे हैं। मनरेगा कर्मचारियों का ईपीएफ 2017 से कट रहा है लेकिन अभी तक ईपीएफ का धनराशि पूर्ण यू०एन० खाते में जमा नहीं किया गया जिससे हमारे साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो हमारे परिवार को लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। विनय मिश्रा ने कहा अगर हमारे मानदेय का भुगतान जल्द नहीं कराया गया तो जनपद के समस्त कर्मचारी कलम बन्द हड़ताल करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।इस दौरान
विनय मिश्रा, विमलेश कुमार, पंकज कुमार, वेद प्रकाश, प्रदीप सिंह राणा, सुनील सिंह,, संतोष, मेराज, अशोक, संजय, बाबूलाल, दिवाकर, विनीता पटेल, धर्मवीर विजय सचिन ठगार, रामनवन आदि लोग मौजूद रहे।