देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर से कुछ न कुछ महत्वपूर्ण प्रयास शुरू करना होगा। प्लास्टिक यूज करने के बाद घर पर एक बोरी लगा कर रखना भी एक सहयोग होगा। जिसमें आज विकास खंड घोरावल के एक छोटे से ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल ने ठाना की जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के पहल को देखते हुए अपने ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, तभी जनपद प्लास्टिक मुक्त हो पाएगा 2676 आबादी के इस गांव में 580 घर हैं ग्राम प्रधान ने सदस्यों एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर 300 से अधिक घरों में प्लास्टिक कलेक्ट करने के लिए बोरी लगाकर इसकी शुरुआत कर दी। ग्राम प्रधान ने ठाना की लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक स्वयं ई रिक्शा लेकर खुद घरों से प्लास्टिक कलेक्ट करने के लिए निकल पड़ते हैं ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल ने बताया कि जब सीडीओ ने विकास भवन में प्लास्टिक के लिए अभियान चलाया तो मैं भी वहां था इससे प्रेरित हो कर मैने भी ठाना की अब ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे। प्रधान खुद प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के लिए ई रिक्शा चलाते हैं तथा सफाई कर्मी बोरियों से प्लास्टिक निकालकर ई रिक्शा में कलेक्ट करते हैं। घर तथा गांव के लोगों ने भी सहयोग करना अब शुरू कर दिया है। अपने बोरियों में से प्लास्टिक निकलकर वह ई-रिक्शा में रखना शुरू कर दिए हैं। ग्राम प्रधान ने प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को बेचकर 1800 रुपए का आय जनरेट किया है। इकट्ठा किए गए प्लास्टिक को आरआरसी पर लाकर सफाई कर्मियों के द्वारा अलग-अलग छांटकर इकट्ठा किया जा रहा है। अभी 100 किलो से अधिक प्लास्टिक आर आर सी पर इकट्ठा कर लिया गया है, जिसमें बिकने वाला प्लास्टिक होगा उसको कबाड़ी को बेचकर ग्राम पंचायत का आय बढ़ाया जाएगा तथा जो सिंगल यूज प्लास्टिक होगा उसको निस्तारण के लिए आगे भेज दिया जाएगा। ग्राम प्रधान द्वारा यह अनूठी पहल जनपद के सभी ग्राम प्रधान एवं लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास है कि अगर हमको अपने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो सभी को एक छोटा सा प्रयास शुरू करना होगा। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महोदया और जिला पंचायत राज अधिकारी के लिए गए संकल्प कि हम जनपद को प्लास्टिक फ्री बनाएंगे उसमें ग्राम पंचायत का एक छोटा सा योगदान है। ग्राम प्रधान परमेश्वर पाल और सचिव शंकर यादव ने बताया कि हम अपने गांव को प्लास्टिक फ्री बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं गांव के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है कुछ लोगों द्वारा बोरिया लगाकर हटा दी जा रही हैं लेकिन उनको बार-बार समझाया जा रहा है कि हमको प्लास्टिक बाहर नहीं फेंकना है और उसके प्रयोग के बाद हमको इस में बोरी में ही रखना है। बोरी से प्लास्टिक कलेक्ट करने का कार्य ग्राम पंचायत का है जो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है।
गांव में मुख्य रूप से अशोक, दिनेश सैंडल शिवकुमार, अजय सिंह, गुलाब सिंह, रामसेवक, दुलारे एवं अरविंद ने इस अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए सहयोग कर रहे है।