देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 01/07/2024 को शाम 4:00 बजे सीएमओ ऑफिस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के 108/ 102 एंबुलेंस कर्मियों (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट) को प्रशस्ति पत्र देकर आजमगढ़ सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार, एसीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार चौधरी, डॉ उमा शरण पांडे, डॉ अजीज के द्वारा सम्मानित किया गया इसमें वह एंबुलेंस कर्मी शामिल थे जिन्होंने जून मंथ में 108 & 102 में इमरजेंसी मरीज को रास्ते में प्राथमिक उपचार देते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया और उच्च अस्पताल रेफर करने पर जल्द से जल्द वाराणसी और लखनऊ पहुंचाया 102 में सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को रास्ते में देखभाल करते हुए सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया जिससे जच्चा और बच्चा दोनों को ही सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया गया इससे डिस्ट्रिक्ट में मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आई इसके लिए 108 के 10 EMT & पायलट और 102 के 08 EMT & पायलट और जिला महिला अस्पताल की हेल्प डेस्क इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया और भविष्य में और भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी अजय राय ने किया जिला प्रभारी अजय राय ने बताया कि आजमगढ़ जिले में 108 की 51 और 102 की 52 एम्बुलेंस 24 * 7 निशुल्क आम जनमानस की सेवा में तत्पर है इस समय मौजूद जिला प्रोग्राम मैनेजर शिव प्रकाश सिंह जिला प्रभारी वरुण यादव, वीरेंद्र यादव आदि सब उपस्थित रहे जिन EMT & पायलट को सम्मानित किया गया उसमें आजमगढ़ जिले के अनु यादव, पूजा कुमारी, प्रवीण यादव, मीरा यादव, विजय कुमार, संगीता यादव, रमेश राजभर, गुंजन कनौजिया, अशोक चौरसिया, रोशनी यादव, ओमप्रकाश, इमामुद्दीन, सूबेदार गौतम, साधना, अरविंद कुमार, बृजेश कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, आकाश यादव और उदय प्रकाश तिवारी सभी निष्ठा और लगन से अपने कार्य को करने के लिए सम्मानित किए गए
जिला आजमगढ़ 108/ 102 एंबुलेंस कर्मियों को आजमगढ़ सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
जुलाई 01, 2025
0
Tags