देवल संवाददाता, मऊ। रतनपुरा ब्लाक के ग्राम मुबारकपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सरजू पांडेय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने पांडेय जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि पांडेय जी आजादी की लड़ाई में पांच वर्ष एक माह 23 दिन जिला बलिया और मुरादाबाद में जेल में रहकर भारत माता को आजाद कराने के लिए बहुत ही यातनाएं सही,लेकिन झुकना और माफी मांगना कबूल नहीं किया,और अंग्रेजों ने इनका घर कुर्क कर लिया ताकि झूक जायें। ऐसे महान सेनानियों के कारण ही आज देश आजाद हुआ है और आज हम हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर विकास कर रहे हैं।ये आजादी मिलने के बाद हमेशा नवयुवकों को पढने और नशा से दूर रहकर माता-पिता की सेवा करने की शिक्षा देते थे। ऐसे सेनानियों के कारण ही देश आजाद हुआ है। इन्होंने कहा कि आज हम इस अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ ले।यही हमारी इनके प्रति श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद,डॉक्टर अभिमन्यू सिंह,उपेन्द्र दत्त पांडेय,विनीत तिवारी,राम प्यारे गौतम,पंडित सन्तोष मिश्र,प्रद्युम्न तिवारी,शेरू यादव आदि ने बिचार ब्यक्त किया तथा संचालन इनके पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय पूर्व सैनिक ने करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।