कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जिले के सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर कार्यरत लालचंद पुत्र समारुराम ने चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया के चक बंदी विभाग में बंदोबस्त अधिकारी राजकिशोर मौर्य द्वारा अनुचित तरीके से एवं अनुचित लाभ लेने हेतु मेरे अधीनस्थ कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जब वह इसका विरोध किये तो राज किशोर मौर्य के द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बहन बेटी मां की भद्दी भद्दी गालियां दी गई तथा नौकरी से निकालने की धमकी भी दी गई।
बता दे की सहायक चकबंदी अधिकारी लालचंद दलित जाति से संबंध रखते हैं। बंदोबस्त अधिकारी इसी का फायदा उठाना चाहते हैं। कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बंदोबस्त अधिकारी आए दिन लोगों से बदतमीजी से बात करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे बदतमीज और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर आखिर कार्रवाई करने से जिम्मेदार क्यों कतरा रहे हैं यह सवालों के घेरे में है।