कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी की सख्ती के बावजूद सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर मानक विहीन निर्माण कराया जा रहा है। ताजा मामला जलालपुर तहसील के सलाहपुर अकबालपुर में निर्मित हो रहे 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र धवरुआ से संबंधित है। जहां मानक विहीन कार्य होने के चलते ग्राम वासियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। पहचान गुप्त रखने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन बेखौफ ठेकेदार का काला कारनामा लगातार जारी है जिसे लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है।पीली ईंटों के सहारे हो रहा मानक विहीन निर्माण कितना दिन टिक सकेगा इस प्रश्न को उठाते हुए समाजसेवी धनंजय त्रिपाठी ने उच्च स्तर तक मामले को उठाने की चेतावनी दी है।
सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर मानक विहीन किया जा रहा निर्माण
मार्च 11, 2025
0
Tags