देवल संवाददाता। मामला है ग्राम पंचायत भैसौंड़ा सेठारी का जो कि तहसील सगड़ी आजमगढ के अंतर्गत आता है। यहां के ग्रमिणो द्वारा पंचायत भवन का ही घेराव कर लिया गया। मामला ऐसा था कि कोटेदार सोना देवी द्वारा सही से राशन वितरण नहीं किया जा रहा था, जिसके विरोध में गांव वालों ने अधिकारी को ज्ञापन देते हुए शिकायत की। जब अधिकारी महोदय कोटे की जांच करने पहुंचे तो कोटेदार के लड़के एवं उनके पति से अधिकारियों की झड़प हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्साए अधिकारी द्वारा उस गांव के कोटे को ही निरस्त कर दिया गया।
और वहां का कोटा भी दूसरे गांव को दे दिया गया। कोटा दूसरे गांव में जाने से उसे गांव के ग्रामीण आप परेशान हो रहे हैं जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारी से भी की। गांव वालों का कहना था कि कोट को फिर से उनके गांव में लाया जाए एवं चुनाव कराकर किसी जिम्मेदार एवं उचित के हाथों या जिम्मेदारी सौंप जाए, जो इस कोटेदारी की जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभा सके। परंतु बार-बार शिकायत करने पर भी आधिकारी कोई भी एक्शन नहीं ले रहे हैं, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन को ही घेर लिया और चेतावनी स्वरूप अपनी बात रखी कि अगर अब उनके ज्ञापन पर उचित कार्रवाई न की गई तो यह निवेदन आंदोलन में बदल जाएगा।