मेहनगर, लालगंज। रानी कि सराय विद्युत सब स्टेशन परिसर में संविदा कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 375 संविदा कर्मी उपस्थित रहे ,जिसमें 151 कुशल तथा 224 अकुशल संविदा कर्मी को आजमगढ़ डिविजन तृतीय लालगंज के नेतृत्व में मोहम्मदपुर उपखंड, देवगांव उपखण्ड , मेहनगर उपखंड , निजामाबाद उपखण्ड व लालगंज उपखण्ड पर ग्रिड पावर सिस्टम कंपनी द्वारा संविदा कर्मियों को कीट देकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम में आजमगढ़ के प्रथम सर्किल के सुपरवाइजर हरिकेश यादव द्वारा समस्त संविदा कर्मी को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिया और सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया गया। आजमगढ़ के प्रथम सर्किल के सुपरवाइजर हरिकेश यादव ने कहा कि कोई भी संविदा कर्मी कार्य करने से पूर्व अपने उच्च अधिकारी अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी को सूचना देगा तथा लाइन अनुरक्षण का कार्य करने हेतु शटडाउन अपने अवर अभियंता व कुशल कर्मी के द्वारा ही लेने पर कार्य करें , स्वयं या किसी अन्य कर्मचारियों के द्वारा शटडाउन लेने पर कार्य नहीं किया जाना चाहिए। सभी संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करना अति आवश्यक है। यदि कोई भी संविदा कर्मी सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करते नहीं पाया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई संविदा कर्मी शराब / मादक पदार्थ का सेवन करके उपकेंद्र परिसर अथवा लाइन अनुरक्षण का कार्य नहीं करेगा। यदि ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं भविष्य में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी संविदा कर्मी की स्वयं कि होगी , इसमें फर्म किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा।
एस.डी.ओ. मेंहनगर सत्य कुमार , एस.डी.ओ.लालगंज अम्बर यादव जी ने कहा कि सभी संविदा कर्मी को उपरोक्त निर्देश का पालन करना अति आवश्यक है निर्देश का पालन नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।
मेहनगर विद्युत उपखंड अंतर्गत 4 सब स्टेशन है। तथा देवगांव उपखंड अंतर्गत 4 सब स्टेशन है। लालगंज उपखंड अंतर्गत तीन तथा निजामाबाद उपखंड अंतर्गत 6 सब स्टेशनों पर 375 संविदा कर्मी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
मौके पर एस.डी.ओ. मेंहनगर सत्य कुमार , एस.डी.ओ.लालगंज अम्बर यादव जी और अवर अभियंता विंध्याचल, अवर अभियंता आतिश कुमार यादव और अवर अभियंता रामकृष्ण यादव व आजमगढ़ के प्रथम सर्किल के सुपरवाइजर हरिकेश यादव जी और सभी संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।