सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 24/02/2025 को आवेदक रामरतन यादव पुत्र दिलराम यादव निवासी ग्राम कोठिया फरिदुनपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनाँक 22.02.2025 की रात समय करीब 08.00 बजे वादी के पोल्ट्री फार्म पर रखा एक अदद साईकिल व फिडर (प्लास्टिक का डिब्बा जिसमे मुर्गी दाना खाती है) को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 10/03/2025 को उ0नि0 नीरज कुमार गोड़ ,उ0नि0 धीरज कुमार मय हमराह को मुखबीर की सूचना के आधार पर फरीद्दूनपुर ठेका के आगे पुलिया के पास मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त जीशान कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी नि0 पुराना थाना,कस्बा सरायमीर आजमगढ़ को समय करीब 22.53 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा कुल 350/- रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दो-तीन हफ्ते पहले रात में कोठिया में जहा पानी टंकी बन रहा है उसी के पास एक मुर्गी फार्म हैं वहा से एक साईकिल व प्लास्टिक का बाल्टी जैसा डब्बा चोरी किया था जिसको मैं 800 रु0 बेचा था जिसमें से 450 रूपया खाने पीने में खर्च कर दिया था। 350/- रूपये बचा था जो आपने मेरे पास से ले लिया हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS का बढोत्तरी की गयी। अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया।