देवल संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतरडीहा गांव में बुधवार को रात्रि लगभग 7.00 को दर्जनों कि संख्या में अधिवक्ता के पूरे परिवार पर गांव के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुष ने नरसंहार जैसे स्थिति उत्पन्न करते हुए अधिवक्ता के परिवार पर हमला कर दिए।
खबर है कि संजय मौर्या पुत्र स्व. चन्द्र भूषण मौर्या निवासी अतरडीहा के खेत के कुछ दुरी पर गौड़ बिरादरी के लोगों का आना-जाना था रात्रि किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई और कुछ ही देरी के बाद दर्जनों की संख्या में धारदार हथियार सहित लाठी डंडा से लैस होकर अधिवक्ता परिवार पर रात्रि को गौड़ समाज के लोग टूट पड़े और जमकर घर में घुसकर महिलाओं बच्चों पर जम कर उत्पाद मचाने के साथ ही पूरे परिवार को मारकर अधमरा कर दिया स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी अन्य लोगों द्वारा किसी तरह मुबारकपुर थाने को सूचना दी। लोगों की मदद से पूरे परिवार को स्थानीय थाने में पहुंचाया गया पुलिस ने अधिवक्ता परिवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें संजय मौर्य, अशोक मौर्य, अमित,आदित्य,आर्यन श,अनन्या,अर्पिता,माया,गीता,विमला का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है तो अमित एवं आदित्य की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उपरोक्त घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता संघ में मोर्चा संभाला और पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया इसके साथ ही न्याय न मिलने पर पूरा अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिष्कार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना से मिलकर कार्यवाही कि मांग किया है इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।