अरविंद, देवल संवाददाता, आजमगढ़ । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित देश के दूसरे सबसे बड़े एक्टिंग स्कूल भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिनांक 20 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक 30 दिवसीय नाटय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन श्री हरिऔद्ध कला केंद्र, आजमगढ़ मे श्री रूपेश गुप्ता अधिकारी जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेशसूत्रधार अध्यक्ष डॉo सी के त्यागी, जर्नलिस्ट क्लब अध्यक्ष श्री आशुतोष द्विवेदी सूत्रधार सचिव श्री अभिषेक पंडित के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
उद्घाटन के उपरांत सभी उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र देकर रंगकर्मी हरिकेश मौर्य, सनी कश्यप, व अंगद कश्यप ने किया।
उसके बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री रूपेश गुप्ता ने लोक नाट्य कला रंगमंच को युवाओं में बढ़ावा देने के संस्कृति विभाग व सूत्रधार द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना की व हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
रंगकर्मी ममता पंडित ने बताया कि आजमगढ़ जैसे छोटे शहरों के अभिनय कला मे रूचि रखने वाले युवाओं के लिए भारतेन्दु नाटय अकादमी द्वारा पुरे प्रदेश के दस शहरों मे इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है उसी कड़ी में आज कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जो एक माह तक संचालित होगा ।
आजमगढ़ मे इस कार्यशाला का आयोजन ख्यातिलब्ध अभिनय प्रशिक्षक एवं निर्देशक अभिषेक पंडित के द्वारा श्री हरिऔद्ध कला केंद्र मे किया जा रहा है।
बता दें कि एक माह की इस आयोजित कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं को नाट्यकला (एक्टिंग) लेखन कला, आर्ट क्राफ्ट, बॉडी लैंग्वेज, एरोबिक्स, योगा प्राणायाम, गायन का प्रशिक्षण दिया जाएगा एक महीने की कार्यशाला के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं के सहयोग से श्री अहिल्याबाई होलकर के ऊपर एक नाट्य प्रस्तुति तैयार कर उसको प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक संचालित हो रहा है। इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला मे एक्टिंग सीखने के इच्छुक युवाओं को एक्टिंग कला से जुड़े विभिन्न पहलुओं से परिचित कराते हुए सभी का अभ्यास भी कराया जाएगा। कार्यशाला के अंत मे प्रतिभागीओं द्वारा तैयार किये गए नाटक का मंचन किया जाएगा। साथ ही भारतेन्दु नाटय अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यशाला मे 14 साल से ऊपर के कुल 30 इच्छुक प्रतिभागियों को निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे सोनी पाण्डेय लेखिका, विवेक पाण्डेय गांधीगिरी, रविशंकर पाण्डेय, सूत्रधार संस्थान से नेहा, राहुल, सत्यम, सूरज, आरूल, हार्दिक, जुगनू आदि तथा जनपद के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।