आमिर, देवल ब्यूरो ,केराकत, जौनपुर। मां शीतला पैलेस पचहटिया के मैरेज लान में सजे भव्य पंडाल में संयुक्त श्रीमाली महासभा द्वारा आयोजित स्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 4 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जनम-जनम तक एकदूसरे के साथ रहने की शपथ लिया। दुल्हनों ने अपने-अपने दूल्हे राजा को वर माला पहनाया। हिन्दू धर्म के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह की रस्म पूरी की गई। इस अवसर पर प्रदेश के युवा कल्याण व खेल विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने सभी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक विवाह बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है। श्रीमाली समाज से सर्वसमाज को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकारी खर्च पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, प्रख्यात उद्योगपति, समाजसेवी व भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, मडियाहूं विधायक डा. आरके पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, भाजपा नेत्री अंजना श्रीवास्तव, करंजाकला प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर मनोरमा मौर्या, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दिनेश टंडन आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत करने वालों में श्रीमाली सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटे लालश्री माली, पप्पू श्रीमाली, अमरदेव श्रीमाली, राजेश सैनी, संतोष सैनी, दिनेश पंडा एवं मीडिया प्रभारी राज सैनी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर श्रीमाली महासभा के मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ व मऊ आदि जनपदों के प्रभारी उपस्थित रहे।