आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा धरनीधरपुर बस्ती, चाचकपुर बनवासी बस्ती में बच्चों को नए वस्त्र, होली सामग्री (रंग-गुलाल, पिचकारी आदि) का वितरण किया गया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आगामी प्रमुख पर्व होली पर अपने से कम भाग्यशाली बच्चों के जीवन में रंग बिखरने के उद्देश्य से बच्चों में नए वस्त्र व होली सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिससे वह होली पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं। संयोजक मिथिलेश मिश्रा, अनिल साहू, सचिव नवीन मिश्रा, निवर्तमान अध्यक्ष धनंजय पाठक, उपाध्यक्ष डा. राजेश मौर्या, गौरव श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, अरविंद बैंकर, ऋषिदेव साहू, सुनील कश्यप आदि प्रमुख सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।