देवल संवाददाता, आजमगढ़। लालगंज आजमगढ विकास खंड लालगंज के करियागोपालपुर विद्यालय परिसर में विश्व वानिकी दिवस पर वन एवं खाद्य पदार्थ पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के 50 बच्चों ने भाग लिया था । तेरह बच्चे उत्तीर्ण हुए । उत्तीर्ण हुए बच्चो को अवधेश कुमार वर्मा उप प्रभागीय वनाधिकारी आजमगढ व निखिल द्विवेदी क्षेत्रीय वनाधिकारी लालगंज ने प्रशस्ती पत्र मेडल व चाकलेट देकर सम्मानित किया । जिसमें प्रथम स्थान मिली दूबे द्वितीय स्थान डिम्पल कुमारी तृतीय स्थान दिब्यान्श दूबे ने प्राप्त किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निखिल द्विवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि बच्चों ने वन व खाद्य पदार्थ पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर सराहनीय कार्य किया । आवश्यकता है बच्चों के माध्यम से लक्ष्य को विशाल रूप देने का जिससे वन विभाग के लक्ष्य को पूरा किया जा सके वह देश व प्रदेश को हरा-भरा बनाने मेंआगे बढ़ा जा सके । इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक , धनंजय सिंह प्रधानाघ्यापक , दिलीप मौर्य ,संक्रांति सिंह, राजेंद्र दुबे, घनश्याम मौर्य ,ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य अध्यायक व विकास कुमार वन दरोगा , ओम प्रकाश यादव , अल्का कुशवाहा , सौरभ सिंह , सुरेश यादव सहित अन्य वन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।