सिधारी, आजमगढ़। दिनांक 04.03.2025 को चौकी प्रभारी इटौरा थाना सिधारी उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा रात्रिगस्त में भ्रमण करते हुए जहानागंज बार्डर के तरफ जा रहे थे कि समेंदा लिंक मार्ग पर गेट के सामनें एक व्यक्ति को रोककर पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से 2 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ पकड़े गये व्यक्तिने अपना नाम विकास नोना S/O सुभाष नोना R/O चिलबिली थाना धीनां चन्दौली उम्र 23 वर्ष बताया तथा कड़ाई से पूछताछ में यह भी बताया कि मैं, करन उर्फ टींचर व उसकी पत्नी लक्ष्मी जो पट्टी नरेनपुर थाना सरपतहा जौनपुर के रहनें वाले हैं हम लोग मिल कर प्रयागराज कुम्भ मेला में व शादी विवाह वाले स्थानों पर चोरी छीनैती करते है व आटो रिक्शा में भी हम लोग बैठ जाते हैं मौका मिलते ही चोरी कर लेते है । मैं आजमगढ़ से एक व्यक्ति से लिफ्ट लेकर यहा तक आया था टींचर उर्फ करन व उनकी पत्नी चिरैया कोट में मकान बनाकर रहते है मैं वहीं अपनें हिस्से का पैसा लेने जा रहा था कि आप लोगों नें पकड़ लिया । अभियुक्त को उसके द्वारा किये गये अपराध अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का बोध कराते हुए समय करीब 01.50 बजे हिरासत पुलिस में व बरामदशुदा तमंचा कारतूस को कब्जा पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को नियमानुसार थाना स्थानीय पर लाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 91/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।