अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।वाराणसी। दस नाम जूना अखाडे मे गाजियाबाद के भब्य जग जननी दरबार के संरक्षक एवं सचालक पंडित जय कुमार शर्मा ऊर्फ जल वाले गुरूजी को जूना अखाडे का महामण्डलेश्वर स्वामी जलेश्वरानन्द गिरि महाराज बनाया गया। काशी के हनुमान घाट स्थित दस धाम जूना अखाडे मे सभी सन्तो के सहमति से जूना अखाडे का महामण्डलेश्वर बिधि बिधान से अखाडे के सरक्षक हरि गिरी जी महाराज ने सभी सन्तो की तरफ से आग बस्त्र माला पहनाकर तथा चादी का सिघासन और छतरी भेट स्वरूप दिया गया तथा जूना अखाड़े का महामण्डलेश्वर बनाने का प्रणाम पत्र भी दिया गया।स्वामी जलेश्वरानन्द गिरि जी महराज के स्वागत मे अखाडे परिसर मे समेस्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की सख्या मे साधु सन्तो और नागा बाबा ओ ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर जूना अखाड़े के अध्यक्ष स्वामी प़ेम गिरी जी महाराज एव राष्ट्रीय प़वक्ता नारायण गिरी जी महाराज उपस्थित थे ,गुरू जी के साथ सुरेन्दर नागर , प़दीप शर्मा , सन्दीप शर्मा , महेश शर्मा गुरू जी के शिष्य सामिल थे , गुरू जी को महामण्डलेश्वर बनाए जाने पर शिष्य तथा सन्त समाज काफी खुश है , ऐसे ही मा भगवती के भक्त तथा बिद्वान सन्त की अखाड़े को जरूरत थी जो अपने ज्ञान और साधना , सेवा से जन मानस मे सनातन धर्म का प़ चार प़सार कर सके ,तथा बिश्व मे सनातन धर्म का पताका फहरा सके ,जूना अखाडे के अध्यक्ष ने सभी का स्वागत और आभार ब्यक्त किया।