अमित, ब्यूरो चीफ, देवल । मिर्जापुर।थाना अदलहाट पर 11 मार्च को वादिनी फूला देवी पत्नी दयाराम निवासिनी मन्नापुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की पुत्री रूपा, जिसकी शादी करीब 4 वर्ष पूर्व थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी तेजू राम के साथ की थी, वादिनी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर दाह संस्कार कर देने सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मुकदमा धारा 85,80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को उप-निरीक्षक राधेश्याम यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त तेजू राम(मृतका का पति) पुत्र स्व0शिवदास निवासी रसूलागंज(छोटा मिर्जापुर) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत विभिन्न धारा बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।